लातेहार के स्थानीय शाखा बीएसएनएल टावर नजदीक सोनभवन में तनाव मुक्त एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ

News Ranchi Mail
0

                                             


    
 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लातेहार के स्थानीय शाखा बीएसएनएल टावर नजदीक सोनभवन में तनाव मुक्त एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर फूलों जनों मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लेक्चर डॉक्टर पीयूष रंजन ने व्याख्यान दिए हुए राजयोग के एबीसीडी पर प्रकाश डालते हुए लोगों को खुशी एवं आनंद की अनुभूति राजयोग का अनुभूति अनुभूति काराए वह जेल मे वे जेल में लगभग 450 कैदियों को भी जाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आए कैदी लोग थोड़े देर के लिए भूल गए कि हम कैदी हैं सभी ने साथ-साथ में नशा से दूर रहने का भी संकल्प लिया जेलर श्री अरुण कुमार सी भी उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि दूसरे लोग का अनुभव हुआ कि नहीं यह हम नहीं जानते हैं परंतु मुझे अपना व्यक्तिगत अनुभव प्रैक्टिकल हुआ सुख शांति और खुशी का अनुभव किया हूं ब्रह्मा कुमारीज के केंद्र संचालिका बीके अमृता बहन ने कर्मों को गुहय राज पर प्रकाश डालते हुए प्रकाश डालते हुए सभी को श्रेष्ठ कर्म का बहुत ही स्पष्ट रीति से समझाया जिससे कैदियों के आंखें भर आई फिर राजयोग के अभ्यास कर कर सभी के चेहरे पर खुशी एवं शांति का अनुभव कराया बीएस कॉलेज में भी राजयोग पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर पीयूष रंजन ने करीब 200 स्टूडेंट को सफलता का सूत्र बताए साथ में नवीन भाई ने अपना बीएस कॉलेज के प्रोडक्ट बताते हुए अपने को एडवोकेट साबित किया है पेसे से एडवोकेट भी हैं भी हैं ब्लड डोनेशन के प्रशंसा पत्र भी सभी रक्तदाताओं को डॉक्टर पीयूष रंजन के द्वारा दिया गया इस अवसर पर संस्था के बहुत सारे भाई-बहनों उपस्थित थे बीके विनोद भाई अनिल भाई अंजू भाई बीरबल भाई सुनीता बहन पूनम माताजी आलू का माताजी ज्योति माताजी सोनू भैया रीना माता सैकड़ो भाई बहाने उपस्थित थे ओम शांति

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !