करमा पूजा व ईद-ए मिलाद-उन-नबी को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक

News Ranchi Mail
0

                                                     


झारखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को आगामी त्योहार करमा पूजा, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी और गणेश चतुर्थी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्य की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी को कई दिशा निर्देश दिए। डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस उपकरणों का उपयोग करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने आगे कहा कि जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करके संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। जुलूसों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, क्यूंआरटी और ड्रोन द्वारा हवाई निगरानी (एरियल सर्विलांस) की व्यवस्था करने के लिए कहा। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करके विभिन्न समुदायों के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर बल दिया गया। इसके अलावा, डीजीपी ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने, किसी भी अफवाह के फैलने पर तत्काल उसका सत्यापन करने और आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात करने, जिला नियंत्रण कक्षों को अधिक प्रभावी बनाने और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !