विजिलेंस ने बिछाया जाल, घूस लेते डिप्टी रेवेन्यू ऑफिसर रंगे हाथ गिरफ्तार

News Ranchi Mail
0

                                                                         


पटना: भ्रष्टाचार पर निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में पटना स्थित राज्य आवास बोर्ड कार्यालय में छापेमारी कर डिप्टी रेवेन्यू ऑफिसर रितेश कुमार वर्मा को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. 

छपरा निवासी अरुण कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई
निगरानी विभाग से छपरा निवासी अरुण कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि उनके पिता के नाम से आवास बोर्ड का लगभग दो कट्ठा का प्लॉट (C16) है, जिसका नामांतरण कराने के लिए अधिकारी ने कुल तीन लाख रुपये की मांग की थी. पहले किस्त के रूप में दशहरा से पहले 30 हजार रुपये और बाकी राशि बाद में देने की बात कही गई थी. 

निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और पैसे लेते ही आरोपी को दबोच लिया
शिकायत की पुष्टि होते ही निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और पैसे लेते ही आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

17 सितंबर को मुजफ्फरपुर में विशेष निगरानी विभाग का एक्शन
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज प्रखंड में दाखिल-खारिज के नाम पर घूस लेने के आरोप में विशेष निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को गिरफ्तार किया था. विशेष निगरानी विभाग की टीम ने बैजनाथपुर पंचायत भवन से राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !