झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में सुबह-सुबह आग लग गई, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह आग मुख्यालय के धुर्वा स्थित डाटा सेंटर के ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में लगी। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
इस आग की वजह से डाटा सेंटर में रखे लगभग 40 कंप्यूटर, 10 एयर कंडीशनर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। बाकी उपकरणों और दस्तावेजों के नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है।
