कटिहार से एक दिल- दहला देने वाला सामने आया, जहां एक बेटे ने खुद के पिता की हत्या की सुपारी दे दी. जायदाद से बेदखल करने और प्रेम विवाह करने के मतभेद से बेटे ने दस लाख रुपये में अपने ही पिता की हत्या की डील कर दी. बेटे का नाम मो० फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम है.
कटिहार पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि फिरोज अंसारी का अपने पिता और भाई से प्रेम विवाह के कारण गहरा मतभेद था. जिसके कारण घरवालों ने उसे घर से तो निकाला साथ ही जमीन जायदाद से भी बेदखल कर दिया. जिसके बाद गुस्से में उसने अपने पिता की हत्या करवाने का फैसला ले लिया. इससे पहले आरोपी इस घटना को अंजाम देते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पिता की हत्या की सुपारी देने वाले पुत्र के साथ-साथ पुलिस ने अन्य चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों को कॉन्ट्रैक्ट किलर के पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल और ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है. सभी आरोपियों को पुलिस ने कटिहार की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.