वासेपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, सेप्टिक टैंक से मिला शव

News Ranchi Mail
0

                                                                               


 झारखंड के धनबाद स्थित वासेपुर इलाके में 22 सितंबर दिन सोमवार को सनसनी फैल गई, जब एक आंगनबाड़ी केंद्र के सेप्टिक टैंक से एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान मटकुरिया निवासी 22 वर्षीय सोनू यादव के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी. बैंक मोड़ थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को सेप्टिक टैंक से बाहर निकलवाया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम भी मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जता रही है. शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि सोनू यादव की पहले गला रेतकर हत्या की गई और इसके बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को आंगनबाड़ी केंद्र के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया. 

पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. मृतक के दोस्तों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि सोनू यादव अपने घर से अचानक लापता हो गया था. जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू हुई. परिजनों को अंदेशा है कि सोनू किसी साजिश का शिकार हुआ है.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि पुलिस के तमाम दावों के बावजूद इलाके में अपराध की घटनाएं नहीं थम रही हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !