राँची 25 सितंबर दिन गुरुवार को राँची जिला सम्राणहालय स्थित पुलिस मुख्यालय में राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक (आई पी एस) श्री राकेश रंजन जी से रांची ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष तपेश्वर केशरी, महासचिव बीरेंद्र साहु, संरक्षक अजित केशरी, उपेन्द्र साहु, अरुण यादव, गौरव सिंह, ने दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समारोह कार्यक्रम के विधि व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं को लेकर शिष्टाचार मुलाकात किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक राँची ने साकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है।