झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवारी की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. रांची के रातु थाना क्षेत्र में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई. इस गोलीबारी में 2 अपराधियों को गोली लगी है, जिनका साजन अंसारी और अमित गुप्ता नाम है. साथ ही अन्य 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके से 8 पिस्टल भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि ये अपराधी कोयला व्यवसाई को टार्गेट करने आए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.
दरअसल, रांची पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के गुर्गे रातु थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया.
पुलिस पर हमला और जवाबी फायरिंग
जब पुलिस टीम ने अपराधियों को घेरने की कोशिश की, तो गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर सीधा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. खुद पर हुए इस हमले के जवाब में पुलिस टीम को भी आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ीं. इसी जवाबी फायरिंग में गैंग के दो सदस्य घायल हो गए, जिनके पैर में गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है.
