गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, राँची में आगामी मनाए जाने वाले गुरु नानक जयंती का भव्य आरंभ हुआ । इसके तहत छात्र- छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे - ड्राइंग, पेंटिंग, कॅलीग्राफी, क्विज, गुरबानी, शबद गायन आदि का आयोजन किया गया ।
राँची में पहली बार छात्राओं द्वारा ढाढी कीर्तन की प्रस्तुति दी गई । जिसमें सिखों की वीरता की संगीतमय कविता पेश की जाती है । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण, स्कूल की प्राचार्या श्रीमती शालिनी विजय और स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे ।
इस वर्ष दिनांक 3 नवंबर को आयोजित होने वाले नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण है - पंजाब की हिम्मत और जज़्बे को सलाम करती हुई झांकी ।
स्कूल के छात्रों द्वारा तैयार की गई इस झांकी में पंजाब में आई बाढ़, सिखों का आपसी भाईचारा और आपदा का डटकर मुकाबला करने के हौसले का सजीव चित्रण किया गया है ।
इसके अलावा छात्राओं द्वारा लाइट शो की आकर्षक प्रस्तुति होगी । इसमें सिख मार्शल आर्ट - गत्का, स्कूल बैंड और एन ०सी०सी० की गर्ल्स बटालियन भी शामिल होंगे ।
