गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने प्रतिबंधित मांस ले जा रहे एक ई-रिक्शा चालक को रंगे हाथों पकड़ा। इस घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया। लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल, स्टेशन रोड से गुजर रहे ई-रिक्शा से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। कुछ युवकों ने ई-रिक्शा को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें बोरे में रखा प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने चालक की पिटाई शुरू कर दी।
सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ई-रिक्शा और उसमें रखे प्रतिबंधित मांस को भी जब्त कर लिया है।
