कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के काल्हाटोली स्थित बाघचंडी मंदिर में शनिवार रात्रि अज्ञात लोगों के द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की गई।घटना की जानकारी तब पता चली जब सुबह प्रतिदिन की भांति मंदिर के पुजारी पंचम सिंह मंदिर पहुंचे तभी देखा मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया गया और कई समान क्षतिग्रस्त कर दी गई है।मंदिर के मुख्य पुजारी पंचम सिंह ने बताया की मंदिर से दूर नीचे त्रिशूल को फेंक दिया गया,म्यूजिक सिस्टम चोंगा तोड़ दिया गया, मंदिर के ऊपर और अंदर के लाईट को तोड़ दी गई है।, अगरबत्ती स्टैंड को पलट दिया गया है,मंदिर के अंदर मुख्य पूजा स्थल को भी छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है।