जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया इलाके में एक 21 वर्षीय छात्रा स्वाति कुमारी ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। स्वाति, जो रांची की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी, दो दिन पहले ही मकान मालिक से यह कमरा किराए पर लेकर यहां रहना शुरू किया थी। मकान मालिक ने बताया कि स्वाति कमरे लेने के समय बिल्कुल सामान्य और दबाव मुक्त नजर आई थी।
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। उन्होंने कहा, "यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा के सुसाइड की सूचना मिलने के बाद हर पहलू की जांच की जा रही है। 3 अक्टूबर को वह अपने सासाराम स्थित घर से रांची लौटी थी। आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।