राँची। रातू प्रखंड के मुरगु इलाके में लगभग 19 वर्ष उम्र के चार किशोरों पर स्थानीय दुकान से करीब 10 डब्बा सिगरेट चोरी करने का आरोप लगा है। घटना के बाद क्षेत्र की महिलाओं ने अपील की कि “बच्चे जेल जाने लायक नहीं हैं, इंसान से गलती होती है, इन्हें एक मौका देना चाहिए।”
वहीं ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि “जब आरोप चारों पर था, तो सिर्फ दो को ही जेल क्यों भेजा गया और बाकी दो को छोड़ क्यों दिया गया?” ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जाँच की मांग की है।
इसी बीच युवा नेता ओम शंकर गुप्ता ने SSP और ग्रामीण SP से बात कर मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है, ताकि किसी निर्दोष को सज़ा न हो और वास्तविक तथ्यों का पता चल सके।
घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है और लोग जल्द से जल्द स्पष्ट कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
