झारखंड विधानसभा की ओर से हर साल दिए जाने वाले उत्कृष्ट विधायक सम्मान के लिए इस बार धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा का चयन किया गया है. विधानसभा की विशेष चयन समिति ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह सम्मान उन्हें 22 नवंबर को विधानसभा के रजत जयंती समारोह में प्रदान किया जाएगा.
राज सिन्हा लगातार तीसरी बार धनबाद से विधायक चुने गए हैं. विधानसभा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी, जनहित से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाने और सदन में सार्थक बहस करने के कारण उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. बताए गया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्य, स्थानीय समस्याओं और जनसरोकार वाले विषयों पर प्रभावी ढंग से आवाज उठाई है. इन्हीं प्रयासों के आधार पर वे इस सम्मान के लिए चुने गए.
विधानसभा सूत्रों के अनुसार, इस समारोह में केवल उत्कृष्ट विधायक ही नहीं, बल्कि कई अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा. शहीद परिवारों, नवंबर 2023 से क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और तीरंदाजी जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी इस कार्यक्रम में सम्मान दिया जाएगा.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल होंगे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की. यह पूरा आयोजन दो सत्रों में होगा. पहला सत्र सम्मान समारोह के रूप में रखा गया है. दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक रूप कुमार राठौर प्रस्तुति देंगे.
इसके अलावा हास्य कवि दिनेश बावरा अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन करेंगे. शाम होते ही विधानसभा परिसर रोशनी और सांस्कृतिक रंगों से जगमगा उठेगा. कार्यक्रम में मौजूद और पूर्व विधायकों, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई सम्मानित हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.
