रांची से एक बड़ी खबर सामने आई है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2 के एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी का कहना है कि हेमंत सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी वही भ्रष्टाचार, नाकामी और जनता से किए वादों की वादाखिलाफी जैसी गलती दोहराई है.
हेमंत सरकार पर बीजेपी का बड़ा हमला
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसके लिए एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो पूरे राज्य में हेमंत सरकार की असफलताओं को चिन्हित कर एक दस्तावेज तैयार करेगी. इस समिति में विधानसभा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी, पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही सहित सात बड़े नेता शामिल किए गए हैं.
जनता के बीच जाएगी भाजपा
बीजेपी का कहना है कि यह आरोप पत्र सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि जनता को सच्चाई बताने का एक माध्यम होगा, पार्टी इस दस्तावेज के जरिए यह दिखाना चाहती है कि सरकार किन मोर्चों पर सफल नहीं हो पा रही है. बीजेपी ने दावा किया है कि पिछले एक साल में राज्य की हालत लगातार बिगड़ी है. कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, भ्रष्टाचार बढ़ा है और सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.
जनता को दिखाएंगे असली तस्वीर
बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा, "हेमंत सरकार पार्ट-2 ने सिर्फ एक साल में ही अपनी पुरानी तासीर दिखा दी है. वही भ्रष्टाचार, वही नाकामी, वही वादाखिलाफी. पहले कार्यकाल में भी हमने हर साल जनता के बीच जाकर इस सरकार की नाकामियों को उजागर किया था. इस बार भी हम जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कि सरकार की असली तस्वीर क्या है."
दस्तावेज के रूप में पेश होगा आरोप पत्र
पार्टी का कहना है कि आरोप पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा और भ्रष्टाचार जैसे सभी मुद्दों को शामिल किया जाएगा. इसे राज्य के हर जिले में जनता के सामने रखा जाएगा ताकि लोगों को पता चल सके कि सरकार ने कितने वादे पूरे किए और कितने अधूरे रह गए. बीजेपी का यह अभियान हेमंत सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि पार्टी इसे बड़े स्तर पर जनता के बीच ले जाने की योजना बना रही है. आने वाले दिनों में झारखंड की राजनीति में यह आरोप पत्र चर्चा का प्रमुख विषय बनने वाला है.
