दिल्ली मेट्रो धमाके के बाद रेलवे पर हाई अलर्ट, टाटानगर–राउरकेला तक कड़ी सुरक्षा

News Ranchi Mail
0

                                                                         


    

दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम 6:55 बजे हुए जोरदार धमाके के बाद पूरे भारतीय रेलवे के 19 जोन और 70 रेल मंडलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सीनियर डीएससी पी. शंकर कुट्टी ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट लागू है. मंडल के प्रमुख स्टेशनों, स्टेशन परिसर और पार्किंग क्षेत्रों में खड़े संदिग्ध दोपहिया और चारपहिया वाहनों की RPF जवानों द्वारा सघन जांच की जा रही है. टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशनों पर डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही स्टेशनों पर सिविल ड्रेस में और हथियारबंद RPF जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है. यात्रियों के सामानों की भी कड़ी जांच की जा रही है.

हाई अलर्ट के मद्देनजर ट्रेनों में तैनात RPF जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और संदिग्ध यात्रियों व गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी और मॉनिटरिंग करने का आदेश जारी किया है.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या RPF को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !