रांची में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त, जवान घायल, प्राथमिकी दर्ज

News Ranchi Mail
0

                                                   


 
रांची। जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत होरहाप गांव में अवैध महुवा चुलाई शराब निर्माण किए जाने की सूचना पर छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर अवैध शराब कारोबार में शामिल लोगों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जंगल से पेड़ काटकर रास्ता में रखकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया एवं पत्थरबाजी शुरू कर दी।

पत्थरबाजी में छापामारी में गए वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि कई जवानों को चोट आई है। छापेमारी टीम ने किसी तरह भागकर जान बचाई एवं टाटीसिलवे पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी वाहनों को पुलिस लेकर आईं। मामले में विभाग के अवर निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा ने दिनेश महतो, सोनू महतो, अगम सिंह मुंडा एवं रंजीत मुंड़ा सहित अज्ञात 20 - 25 ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दिलीप शर्मा के अनुसार सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर हेसल, कोकर, टाटीसिलवे व होरहाप में छापामारी करने 4 गाड़ियों से 17 लोगों की टीम गई थी। छापामारी में टीम ने दर्जनों शराब भट्टियों को नष्ट करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया वहीं सात लोगों पर फरार अभियोग दर्ज किया पुलिस ने 490 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 92 क्विंटल जाला महुवा जब्त किया।

होरहाप में छापामारी कर लौटने के दौरान जंगल में ग्रामीणों के द्वारा पेड़ गिराकर रास्ते को रोक दिया गया था। जैसे ही टीम जंगल पहुंची ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। किसी तरह दो गाड़ी लेकर टीम भाग निकली। वहीं दो गाड़ी फंस गईं। ग्रामीणों को उग्र होता देख गाड़ी में सवार टीम के सदस्य भी गाड़ी छोड़कर भागने लगे। उनपर भी पत्थरबाजी की गई जिसमें कुछ जवानों को हल्की चोट आई है। सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर टाटीसिलवे पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को बाहर निकाला

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !