राजधानी रांची में आवारा कुत्तों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दिन हो रात आवारा कुत्ते कभी भी लोगों पर हमला कर दे रहे हैं. इससे रांचीवासियों में दहशत का माहौल है. सभी लोग अब घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. उन्हें डर हैं कि कहीं कोई आवारा कुत्ता उन पर हमला न कर दे.
जानकारी के अनुसार कुत्तों के काटने के मामले इतने ज्यादा बढ़ गए कि रांची के सदर अस्पताल में कुत्तों के काटने के मामले हर रोज सैकड़ों में आ रहे हैं. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एक शिफ्ट में 200 से 300 मरीज एंटी-रेबीज़ इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने पहुंचे लोगों ने बताया की किस तरीके से उन्हें उन कुत्तो ने काटा हैं. लोगों का कहना है कि वे पार्क में खेल रहे थे, सड़क पर चल रहे थे या घर के बाहर थे. तभी आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. सदर अस्पताल की उपाधीक्षक विमलेश सिंह ने बताया कि हर दिन लगभग 200 से 300 मरीज कुत्तों के काटने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश पर राज्य सरकार और नगर निगम कितनी गंभीरता से काम कर रहे हैं.
उस आदेश में कहा गया हैं कि आवारा कुत्तों का स्टरलाइजेशन किया जाए. उनके लिए शेल्टर होम का निर्माण किया जाए. इसके साथ ही इनके लिए फीडिंग जोन को भी तैयार किया जाएं. फिलहाल, शहर में कुत्तों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में डर और नाराजगी दोनों देखी जा रही है.
