रांची जिला में 10 राशन डीलरों को नई 4G e-PoS मशीनें दी गईं. इन मशीनों की मदद से लोगों को मिलने वाला राशन अब और सही, पारदर्शी और बिना गड़बड़ी के मिलेगा. यह मशीनें उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय सभागार में डीलरों को खुद सौंपीं. कार्यक्रम में कई अधिकारी और राशन डीलर मौजूद थे.
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन चाहता है कि हर लाभुक को उसका अनाज साफ-साफ, समय पर और बिना किसी गलत तरीके के मिले.
नई मशीनें आधार से पहचान, रियल-टाइम रिकॉर्ड और स्टॉक चेक करने की सुविधा देती हैं. इससे फर्जीवाड़ा या अनाज चोरी लगभग खत्म हो जाएगा.
