झारखंड बीते कुछ दिनों से भयंकर ठंड की चपेट में है. राजधानी रांची समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में हाड़तोड़ सर्दी से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रखा है. घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण में तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अभी ‘ला नीना’ का प्रभाव देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है, इसके चलते ठिठुरन भी बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने आज (बुधवार, 31 दिसंबर) रांची, गुमला, हजारीबाग, चतरा और पलामू समेत अधिकांश जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मंगलवार की देररात से ही भयंकर कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसके कारण बिजिबिलिटी भी काफी कम दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग ने आज राजधानी रांची के अलावा खूंटी, गुमला, लातेहार और लोहरदगा में कोल्ड-डे घोषित कर रखा है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुर और साहेबगंज में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में भयंकर कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने इन जिलों के लोगों को गर्म पकड़े पहनने और ज्यादा बाहर नहीं घूमने की सलाह दी है. बच्चों और बुजुर्गों से विशेषतौर पर सावधानी बरतने की अपील की गई है.
पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो राजधानी रांची समेत चार जिलों में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला. मंगलवार (30 दिसंबर) को रांची का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री नीचे आ गया. यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा और 10 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया. वहीं खूंटी में तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस, लोहरदगा में 4.6 डिग्री सेल्सियस और डाल्टनगंज में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इसी तरह से कोडरमा में 16.1 डिग्री, हजारीबाग में 16.4 डिग्री, पाकुड़ में 16.6 डिग्री और देवघर में 18.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.
.jpg)