झारखंड बीते कुछ दिनों से भयंकर ठंड की चपेट में है. शीतलहरी और कोहरे के कारण राजधानी रांची समेत प्रदेश के तमाम जिलों के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि लोग सारा दिन आग के सामने ही बैठे रहते हैं. आज (बुधवार, 07 जनवरी) रांची समेत आसपास के जिलों में भयंकर कोहरा देखने को मिला. कोहरे के साथ पाला गिरने से लोगों को हल्की-हल्की बारिश जैसा अनुभव हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी का न्यूनतम तापमान गिरकर 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. रांची के मैक्लुस्कीगंज इलाके में घास पर पाला की बूंदें बर्फ जैसी दिखाई दीं.
मौसम विभाग ने आज (बुधवार, 7 जनवरी) प्रदेश के 13 जिलों में कोल्ड-डे घोषित करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में भयंकर शीतलहरी का येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कोडरमा, हजारीबाग, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम शामिल हैं. इसके अलावा अलावा बोकारो और धनबाद जिले में भी कोल्ड-डे अलर्ट जारी किया गया है. रांची, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम के अलावा गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुर, गोड्डा और साहेबगंज में भी बर्फीली हवाओं का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
मंगलवार के मौसम की बात करें तो राज्य के 15 न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई. राज्य में सबसे कम तापमान गुमला में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद रांची के कांके में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं खूंटी में 3.7, रांची में 7.2, मेदिनीनगर में 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा लोहरदगा में 3.9 डिग्री सेल्सियस, खूंटी में 3.7 डिग्री सेल्सियस, डाल्टनगंज का 4.6 डिग्री, सरायकेला खरसावां, पाकुड़ और लातेहार का 6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. ठंड के कारण सुबह-सुबह सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है. लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से ठंड में बाहर निकलने से बचें.
.jpg)