झारखंड में अब लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने लगी है। शीतलहर और कनकनी का असर कम होने के कारण न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य के प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार रहा: रांची 8°C, जमशेदपुर 9.6°C, बोकारो 10°C, लातेहार 10°C और गुमला 6°C. बीते कुछ समय में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री के बीच था, लेकिन अब यह 6-9 डिग्री के बीच पहुंच गया है, जिससे स्थानीय लोगों के लिए राहत का माहौल बन गया है. हालांकि ठंड में कमी के बीच वायु गुणवत्ता चिंता का विषय बनी हुई है. राजधानी रांची में AQI 338 दर्ज किया गया है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है.
हल्का कोहरा और धूप से मिलेगी थोड़ी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी को झारखंड का मौसम शुष्क रहने वाला है. सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला, लेकिन धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को थोड़ी गर्मी का एहसास होगा. आज राज्य का तापमान 6 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसी भी जिले के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है, जिससे सामान्य दिनचर्या प्रभावित नहीं होगी.
वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर
हालांकि ठंड में राहत मिली है, लेकिन वायु गुणवत्ता गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है. रांची में AQI 338 दर्ज किया गया है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है. शहर में PM2.5 स्तर 243 µg/m³ और PM10 स्तर 268 µg/m³ है, जो नागरिकों के लिए असुरक्षित माना जाता है. इस स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें और बाहर निकलते समय मास्क पहनकर ही निकलें. विशेष रूप से दमा, सांस की बीमारी, हृदय रोग से पीड़ित लोग, बुजुर्ग और बच्चे अधिक सतर्क रहें.
