झारखंड बीते कुछ दिनों भयंकर सर्दी की चपेट में है. राजधानी रांची समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीतलहर से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रखा है. हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि रजाई-कंबल में भी ठिठुरन महसूस होती है. वहीं दिन में अलाव के बिना गुजारा मुश्किल लग रहा है. हालांकि, अब मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. सोमवार (12 जनवरी) को प्रदेश के अधिकांश हिस्से में धूप निकलने से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई. इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, अभी भी प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, यह राहत आंशिक है और जल्द ही ठंड का दूसरा अटैक झेलना पड़ सकता है.
मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार (13 जनवरी) को राजधानी रांची समेत प्रदेश के तमाम जिलों में कोल्ड-डे घोषित किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, बोकारो, रांची, लोहरदगा, लातेहार और गुमला में घना कोहरा पड़ने की आशंका जताई है. इसके साथ ही इन जिलों में तेज रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शीतलहर के चलते इन जिलों के लोगों को सर्दी से बचाव करने को कहा गया है. मौसम विभाग ने लोगों को गरम कपड़े पहनने और बेवजह बाहर नहीं घूमने की सलाह दी है. बच्चों और बुजुर्गों को विशेषरूप से सावधानी बरतने को कहा गया है.
मौसम विभाग ने 14 से 16 जनवरी तक रांची के अलावा गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम शीतलहर की चपेट में रहने की बात कही है. सोमवार को रांची के मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान कई दिनों तक माइनस में रिकॉर्ड किया गया. वहीं गुमला में 3.6 डिग्री, रांची में 8.5 डिग्री सेल्सियस, पलामू में 4 डिग्री और बोकारो में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. रांची के हवा की गुणवत्ता की बात करें तो आज सुबह 08:35 बजे AQI 280 दर्ज किया गया. अच्छी बात यह है कि रांची शहर की हवा में मौजूदा CO का लेवल 1000 ppb है, जो सभी के लिए हेल्दी और सुरक्षित बनाता है.
.jpg)