सुभाष चौक, कोकर के पास व्यक्ति के साथ किया गया मारपीट एवं उनका मोबाईल और पैसा छिनने की कोशिश किया गया।

News Ranchi Mail
0

                                               

            

राँची - दिनांक-07.01.2026 को रात्रि करीब 01:00 बजे मुकेश कुमार, पिता-सीताराम यादव, पता-सनथाली जसीडीह, देवघर (वर्तमान पता-सुभाष चौक कोकर, थाना सदर, जिला-राँची) डियूट से अपने घर जा रहे थे। जाने के क्रम में सुभाष चौक, कोकर के पास एक दो पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JH05CW-7339 पर बैठे दो व्यक्तियों के द्वारा मुकेश कुमार के साथ मारपीट किया गया एवं उनका मोबाईल और पैसा छिनने की कोशिश किया गया। इस संबंध में सदर थाना कांड सं0-06/25, दिनांक-07. 01.2026, धारा-126(2)/115(2)/117(2)/109(1)/304(2)/62 BNS दर्ज किया गया है। कांड उद्‌भेदन हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JHOSCW-7339 सहित दोनो व्यक्तियों (1) ऋषभ कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता-दीपक कुमार, पता-गोह सरैया, थाना-गोह, जिला-औरंगाबाद (बिहार) (2) मनीष कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता-राजेश महतो, पता-तोपा तोयरा, थाना-माण्डु, जिला-रामगढ़, दोनो का वर्तमान पता तिरिल नियर तालाब के पास, थाना-सदर, जिला-रांची को गिरफ्‌तार किया गया एवं न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का नाम व पता-

(1) ऋषभ कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता-दीपक कुमार, पता-गोह सरैया, थाना-गोह, जिला-औरंगाबाद (बिहार) (2) मनीष कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता राजेश महतो, पत्ता-तोपा तोयरा, थाना-माण्डु, जिला-रामगढ़, दोनो का वर्तमान पता-तिरिल नियर तालाब के पास, थाना-सदर, जिला राँची।

बरामद एवं जप्त सामानों की विवरणीः-

(1) मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JH05CW-7339

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी -

(1) श्री कुलदीप कुमार, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, सदर थाना, राँची।

(2) स०अ०नि० गोपाल दास।

(3) सदर थाना सशस्त्र बल ।

(4) पी०सी०आर०-221

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !