झारखंड में नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. चुनाव आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक समीक्षा बैठक की. इस मीटिंग में राज्य के के डीसी-एसपी के अलावा नगर विकास सचिव, एडीजीपी और गृह सचिव समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बैठक में आयोग ने चुनाव की तैयारियों और सुरक्षा बलों की तैनाती जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की.
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक (State Election Commission Review Meeting) के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिला निर्वाची पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों का प्रशिक्षण भी जल्द किया जाना है.
चुनाव की तारीखों की घोषणा पर राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि हमलोग पूरी तरह से चुनाव कराने को लेकर तैयार हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक हुई, जिसमें राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ आला अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला निर्वाची पदाधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे.
हालांकि, चुनाव की तारीखों (Jharkhand Municipal Election) का औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है. मगर, आयोग की इस सक्रियता से यह इशारा मिल रहे हैं कि जल्द ही झारखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल फूंका जा सकता है.
.jpg)