झारखंड में एक बार फिर मानसून का प्रभाव देखने को मिला है. राजधानी रांची समेत गढ़वा, बोकारो, जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जैसे जिलों में तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. सबसे अधिक 116 मिमी बारिश गढ़वा में दर्ज की गई है. जबकि, राजधानी रांची में बारिश के चलते हालात इतने खराब हो गए कि सड़कों पर पानी भरने से सड़कें नदियों जैसी नजर आने लगीं. स्कूटी और कारें पानी में बहती दिखीं. कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और मानसून ट्रफ के जमशेदपुर से गुजरने के कारण राज्य में भारी बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि अगले पांच दिन तक बारिश जारी रह सकती है, खासकर दोपहर 2 बजे के बाद मौसम का मिजाज तेजी से बदल सकता है.
आज भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज भी जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी और लोहरदगा जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पिछले 24 घंटे में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है.
भारी बारिश का असर सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं रहा. रांची के मेडिका अस्पताल और सेवा सदन अस्पताल की ओपीडी तक में पानी घुस गया, जिससे मरीजों और स्टाफ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई स्कूटियां बहकर आधा किलोमीटर दूर पहुंच गईं, जिन्हें उनके मालिक खोजते नजर आए. अनुमान के अनुसार, झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिन मौसम बिगड़ा रहेगा. भारी बारिश, जलजमाव और वज्रपात की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलते समय सतर्क रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें.