एसएसपी बन ठग ने महिला दारोगा को फंसाया, होटल मैनेजर को थाने बुलाया, जानिए पूरा मामला

News Ranchi Mail
0

                                                                            


पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के नाम पर धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांधी मैदान थाने में तैनात महिला दारोगा कविता कुमारी को एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एसएसपी बताकर कॉल किया और उन्हें धमकाते हुए एक्जीबिशन रोड स्थित एक होटल के मैनेजर और एचआर (HR) मैनेजर को पूछताछ के नाम पर थाने बुलवाने को कहा. दारोगा ने निर्देशानुसार दोनों को थाने बुला लिया.

दारोगा और होटल प्रबंधन को शक हुआ

वहीं, जब काफी देर बाद भी न तो एसएसपी और न ही एसटीएफ (STF) का कोई अधिकारी थाने पहुंचा, तो दारोगा और होटल प्रबंधन को शक हुआ. जिस नंबर से कॉल आया था, उस पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह नंबर बंद मिला.

सुबीर नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है नंबर

जांच में सामने आया कि कॉल 6207577116 नंबर से आया था, जो सुबीर नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है और घटना के समय उसका लोकेशन कोलकाता में पाया गया. गांधी मैदान थाना के एडिशनल SHO परितोष कुमार ने बताया कि महिला दारोगा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

पुलिस ने एक युवक विकास कुमार को हिरासत में लिया

पुलिस ने इस मामले में एक युवक विकास कुमार को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !