भतीजे से जबरन चाची की मांग भरवाकर करा दी शादी, फिर बेरहमी से की पिटाई, जानें पूरा मामला

News Ranchi Mail
0

                                                                              


 बिहार के जमुई जिले से हाल ही में चाची-भतीजे में प्रेम-प्रसंग के दो मामले सामने आए थे. जहां चाची ने चाचा को छोड़कर भतीजे संग शादी रचा ली थी. अब ऐसा ही एक मामला सुपौल जिले से सामने आया है. हालांकि, यहां चाची और भतीजे की लोगों ने जबरन शादी करा दी है. दरअसल, भीमपुर थाना क्षेत्र में एक भतीजे से जबरदस्ती उसकी चाची की मांग भरवाने और शादी कराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अवैध संबंध के शक के चलते परिजनों ने गांववालों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. चाची-भतीजे की जबरदस्ती शादी कराने के बाद लोगों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह घटना शुक्रवार (4 जुलाई) की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दोनों (चाची-भतीजा) गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान किसी ने स्थानीय पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक और महिला को पहले नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से दोनों को अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया. दोनों की हालत को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें नेपाल के विराटनगर रेफर कर दिया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.

उधर घायल युवक के पिता ने 5 जुलाई को पुलिस में 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि घटना एक सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दी गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी दोषियों को पकड़ने का दावा किया गया है. बता दें कि इससे पहले जमुई जिले से चाची-भतीजे की प्रेम कहानी सामने आई थी. यहां चाची आयुषी ने अपने पति विशाल दुबे और 3 साल की बच्ची को छोड़कर पड़ोसी भतीजे सचिन दुबे संग शादी रचा ली थी. अब चाची अपने नए पति के साथ हनीमून पर जाने की तैयारी कर रही है.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !