पटना की सड़कों पर फिर बहा खून! अब स्कूल संचालक की बीच रोड पर गोली मारकर हत्या

News Ranchi Mail
0

                                                                               


 बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. बेखौफ बदमाश राजधानी पटना में भी तांडव मचाने में जुटे हैं. बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका के हत्याकांड की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई थी कि अपराधियों ने राजधानी में एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने अबकी बार स्कूल संचालक की बीच रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना ने राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के रहने वाले और लेखनगर में स्कूल चलाने वाले अजीत कुमार यादव की रविवार (06 जुलाई) की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को DAV खगौल के पास अंजाम दिया गया है. 

बताया जा रहा है कि अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही अजीत कुमार यादव अपने स्कूटी से पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक का एक महिला से वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उस महिला से अजीत कुमार के दो बच्चे होने की बात भी कही जा रही है. ऐसे में पुलिस पारिवारिक विवाद और अवैध संबंध को हत्या के कारणों में शामिल मानकर हर पहलू से जांच कर रही है.

वहीं परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और लोग खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और साजिश का पूरा पर्दाफाश होगा. बता दें कि अजीत कुमार यादव लेखनगर में रहकर वहीं से मुस्तफापुर आते-जाते थे. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !