रंगदारी का 'लॉरेंस बिश्नोई' कनेक्शन झूठा निकला! 10 लाख मांगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

News Ranchi Mail
0

                                                                           


 कटिहार में लॉरेंस बिश्नोई के नाम का खौफ सामने आया है! जिले में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किशनगंज से अभिमन्यु कुमार और अमर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 2 जुलाई की है, जब कटिहार सहायक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. 

पूरा मामला जानिए
कटिहार पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) ने यह संयुक्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई में सामने आया कि आरोपियों ने रंगदारी मांगने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल किया था. मिली जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु कुमार ने अपने व्हाट्सएप की डिस्प्ले पिक्चर (DP) पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगाकर पीड़ित को धमकाया था.

पुलिस का एक्शन
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किशनगंज से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 384 (रंगदारी) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.

आरोपियों की पहचान
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिमन्यु और अमर दोनों फ्लिपकार्ट में काम करते थे. वहीं, उनकी दोस्ती हुई थी. पूछताछ में अमर बताया कि उसका अपने पड़ोसी के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते उसने अभिमन्यु को अपने पड़ोसी से रंगदारी मांगने के लिए उकसाया था. उसने पुलिस को बताया कि उनका मकसद रंगदारी में मिली रकम को आपस में बांटना था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !