पटना के एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने आए छात्र को जान का खतरा महसूस हुआ, तो वह सीधे गांधी मैदान थाने जा पहुंचा. घटना एक्जीबिशन रोड की है. वहां पर स्थित एक कोचिंग क्लास से छात्र रौशन कुमार डर के मारे भागते हुए थाने पहुंचा और ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी से बोला— सर, मेरी जान बचा लीजिए... वो मुझे मार देगा!
छात्र रौशन मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड के पास स्थित आदर्श गांव का रहने वाला है. उसके पिता रोड कांट्रेक्टर हैं. फिलहाल वह पटना के रामकृष्णानगर इलाके में अपने बड़े भाई के साथ किराए के मकान में रहता है. भाई एक निजी कंपनी में मैनेजर है.
छात्र ने बताया कि उसने 26 जून को कोचिंग में एडमिशन लिया था और 1 जुलाई से क्लास अटेंड कर रहा है. आज क्लास का दूसरा दिन था, जब एक अन्य छात्र ने उस पर बेंच को लेकर क्लास में टॉर्चर करना शुरू कर दिया.
आरोपी छात्र ने धमकी देते हुए कहा— मेरे ऊपर 3 हाफ मर्डर केस है... तू मेरी गर्लफ्रेंड की सीट के पीछे कैसे बैठ गया? बाहर चल, तुझे देखता हूं!
डर के मारे रौशन क्लास छोड़कर सीधे थाने भाग आया और सुरक्षा की गुहार लगाई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कोचिंग संस्थान और आरोपी छात्र की पहचान की जा रही है. छात्र को अस्थायी सुरक्षा भी दी गई है.