आज आ सकता है NDA का घोषणापत्र, CM नीतीश के साथ-नड्डा करेंगे जारी

News Ranchi Mail
0

                                                                           


बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए आज (शुक्रवार, 31 अक्टूबर) अपना साझा घोषणापत्र जारी कर सकता है. सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बिहार एनडीए के तमाम नेता मंच पर देखने को मिल सकते हैं. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने गुरुवार की शाम को घोषणापत्र जारी किए जाने की जानकारी देते हुए बताया था कि शुक्रवार सुबह 09 बजे पटना के मौर्या होटल में नीतीश कुमार और जेपी नड्डा घोषणापत्र को जारी करेंगे. इस दौरान चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 

उन्होंने कहा था कि एनडीए के सभी घटक दलों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह साझा घोषणा पत्र तैयार किया गया है. घोषणापत्र के जरिए एनडीए अपने अगले पांच साल की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी जनता को देगा. बताया जा रहा है कि घोषणा पत्र में कई नई घोषणाएं भी होंगी. एनडीए के घोषणा पत्र में बिहार को शैक्षणिक और औद्योगिक हब बनाने पर जोर हो सकता है. इसके अलावा युवाओं को रोजगार देने के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान हो सकता है.

बता दें कि महागठबंधन अपना घोषणापत्र पहले ही जारी कर चुका है. महागठबंधन के घोषणा पत्र के केंद्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस किया गया है. महिलाओं को ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया गया है. वहीं सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. सभी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और उनका वेतन 30,000 रुपए प्रतिमाह निर्धारित होगा. सभी संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा किया गया है. हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के अलावा, किसानों की लोनमाफी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और भूमिहीन गरीबों को जमीन देने का वादा किया गया है.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !