बिहार के यूट्यूबर मनी मेराज को शनिवार (04 अक्टूबर) की देररात को यूपी पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. मनी मेराज के साथ उनकी टीम के सदस्य सैफुल अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, यूपी की एक युवती की शिकायत पर मनी मेराज को यूपी पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह अनीसाबाद से साहेबगंज जा रहे थे. यूपी पुलिस ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उन्हें पटना कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश ले गई है. जैसे ही ये खबर आई सोशल मीडिया पर तहलका मच गया.
बता दें कि मनी मेराज पर उनकी को-एक्टर ने प्यार का झांसा देकर रेप करने, गर्भपात कराने और फिर जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. युवती ने मनी मेराज पर लव जिहाद के आरोप लगाते हुए धर्म परिवर्तन की कोशिश करने की बात कही है. युवती के मुताबिक, यूट्यूबर ने अपनी शादी और बच्चों की बात को छिपाकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और जब वह गर्भवती हो गई तो गर्भपात कराने की सलाह देने लगा. युवती के अनुसार, इसके बाद मनी मेराज ने उस पर धर्म-परिवर्तन करने का दबाव बनाया.
बता दें कि मनी मेराज मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के रहने वाले हैं. वह यूट्यूब पर अपनी शॉर्ट कॉमेडी के कारण काफी मशहूर हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस के साथ एक भोजपुरी फिल्म भी बनाई थी. फिलहाल इस वक्त वह बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं. अगर लव जिहाद और रेप जैसे संगीन आरोप साबित हो जाते हैं, तो वह लंबे समय के लिए सलाखों के पीछे चले जाएंगे.