हजारीबाग में मेले के दिन बड़ी चोरी, 1 करोड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर

News Ranchi Mail
0

                                                    


हजारीबाग : जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी के ओमे में दिन के 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दिन के उजाले में हीं घर का ताला तोड़कर 1 लाख 70 हजार रुपए नगदी और डेढ़ करोड़ से अधिक की सोने और चांदी की ज्वेलरी की चोरी कर ली है।

इस वारदात को लेकर भुक्तभोगी कुलदीप सोनी पिता फागुन साव ने केरेडारी थाना में चोरी की घटना पर लिखित आवेदन दिया है। कुलदीप सोनी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा है कि 2 अक्टूबर गुरुवार दुर्गापूजा विजय दशमी को दिन में 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच में अपने वर्तमान पता ओमे केरेडारी से सभी परिवार एक साथ सलगा गांव दुर्गा पूजा का मेला देखने गए थे।

इस दौरान मेरे घर के दरवाजा का ताला तोड़कर घर के अंदर में रखे अलमीरा में रखा 1 लाख 70 हजार रुपए और मेरे ज्वेलरी दुकान का जेवरात 22 कैरेट के जेवरात में मंगल सूत्र झुमका टॉप्स चैन लॉकेट इत्यादि का वजन 7 सौ ग्राम एवं 18 कैरेट सोने के जेवरात में मंगल सूत्र झुमका टॉप्स चैन लॉकेट मांगतिका जिसका वजन 6 सौ ग्राम दोनों जेवरातों का मूल्य लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए के अलावे मेरी पत्नी बच्चे और स्वयं का जेवरात में चैन अंगूठी पत्नी के झुमका हार मंगलसूत्र पायल इत्यादि दस लाख रुपए मुख्य का जेवरात चोरी हो गया। चोरी होने के उपरात चोरों के फिंगरप्रिंट घर के अलमीरा और टीवी स्क्रीन पर भी देखा गया है।

इतनी बड़ी चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि केरेडारी थाना में कांड संख्या 160/2025 के तहत मामला दर्ज कर थाना प्रभारी विवेक कुमार एसआई टिंकू कुमार सिंह द्वारा गहनता पूर्वक जांच पड़ताल किया जा रहा है । और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !