आने वाली 15 तारीख झारखंड के काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन ना केवल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है, बल्कि इसी दिन झारखंड राज्य 25 बरस का हो जाएगा. जी हां, 15 नवंबर 2000 को झारखंड की स्थापना हुई थी. इस साल राज्य अपना 25वां स्थापना दिवस सेलीब्रेट करने वाला है. झारखंडवासियों के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य के 25वें स्थापना दिवस को काफी भव्य और बड़े लेवल पर सेलीब्रेट करने की तैयारी कर रही है. राजधानी रांची में व्यापक तैयारियां जोरों पर हैं. जानकारी के मुताबिक, मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा. यहां राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. इस आयोजन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. समारोह के दौरान राज्य के विभिन्न विभाग अपनी उपलब्धियों और योजनाओं की झलकियां पेश करेंगे.
कब और कैसे बना झारखंड?
15 नवंबर साल 2000 को आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के जन्मदिन के अवसर पर बिहार राज्य के दक्षिणी हिस्से को काटकर झारखंड प्रदेश की स्थापना की गई थी. यह देश का 28वां राज्य बना था. औद्योगिक नगरी रांची को इसकी राजधानी बनाया गया. प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में धनबाद, बोकारो व जमशेदपुर शामिल हैं. झारखंड की सीमाएं उत्तर में बिहार, पश्चिम में उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़, दक्षिण में ओडिशा और पूर्व में पश्चिम बंगाल को छूती हैं. जंगलों के अनुपात में यह प्रदेश देश का अग्रणी राज्य माना जाता है. यह प्रदेश वन्य जीवों के संरक्षण के लिए भी मशहूर है.
बता दें कि झारखंड की अधिकतर आबादी आदिवासी लोगों की है. साल 1930 से ही अलग राज्य की मांग उठनी शुरू हो गई थी. साल 1930 में गठित आदिवासी महासभा ने हॉकी खिलाड़ी जयपाल सिंह की अगुआई में अलग झारखंड का सपना देखा था. इस आंदोलन को आदिवासी समुदायों का समर्थन मिला था क्योंकि वे भी अपनी संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा करना चाहते थे. जेएमएम के दिवंगत नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का भी झारखंड की स्थापना में बड़ा अहम योगदान रहा है.
