LIC एजेंट विवाद में बैठे धरने पर कर्मचारी, कार्यालय की दैनिक कार्यो में बाधा

News Ranchi Mail
0

                                                                          


 बिहार के मुंगेर शहर में सदर प्रखंड क्षेत्र के LIC कार्यालय में लिक एजेंट और कर्मियों के बीच हुए मारपीट की घटना के बाद मामला पूरी तरह गरमा गया है. आरोपित कर्मचारियों पर कार्रवाई और बर्खास्तगी की मांग को लेकर सभी लिक एजेंट मंगलवार से कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. एजेंटों ने कार्यालय में कर्मियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है.  कर्मचारी सड़क पर खड़े रहने को विवश हैं और कार्यालय का कामकाज भी पूरी तरह से ठप पड़ गया है.

धरने से बड़ी दिक्कत-
धरने के कारण कार्यालय की दैनिक गतिविधियां भी पूरी तरीके से बाधित हो गई हैं. जमा-निकासी सहित सभी सेवाएं बंद होने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. धरना का नेतृत्व कर रहे शाखा सचिव विकास कुमार ने बताया कि यह आंदोलन लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर किया जा रहा है. उनके अनुसार, 14 नवंबर को कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी दिनेश कुमार और पवन कुमार प्रांजल ने एक लिक एजेंट के साथ मारपीट की थी.

इस मामले की सूचना तत्काल ही वरीय अधिकारियों को दी गई थी. चार दिन बीतने के बाद भी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण विरोध में यह उन्होंने धरना शुरू किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दोषी कर्मचारियों की बर्खास्तगी तक इस धरने को जारी रखा जाएगा और कार्यालय में किसी भी कर्मचारी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इधर, धरना के चलते मुंगेर सदर स्थित एलआईसी कार्यालय पूर्ण रूप से बंद है और सुबह से ही सभी कार्य प्रभावित हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !