पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से झारखंड में इन दिनों भयंकर वाली सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. गुमला और खूंटी जैसे जिले में अब ठंड और गलन से जन-जीवन काफी प्रभावित हो रहा है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी जिलों में शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान घटकर 4 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया है. गुमला जिला सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंच चुका है. वहीं राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट के साथ 9 डिग्री सेंटीग्रेड सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे राजधानी समेत आस-पास के जिलों में भी कनकनी बढ़ गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अब प्रदेश के लगभग हर एक जिले का न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में आ चुका है. गुमला और खूंटी के अलावा सिमदेगा, पलामू, गढ़वा जैसे जिलों में भी शीतलहर की वजह से लोग ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं. यहां न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने का अनुमान जताया गया है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसी परिस्थितियों में मौसम विभाग ने लोगों को गरम कपड़े पहनने और बिना वजह बाहर नहीं घूमने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि इस चेतावनी को हल्के में न लें.
बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.4 डिग्री सेंटीग्रेड पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. रांची का उच्चतम तापमान 24.1 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. राजधानी रांची की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान अब भी 8 डिग्री से ऊपर बना हुआ है, जबकि अधिकतम तपमान साढ़े 24 डिग्री के करीब है. रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी में शीतलहर की स्थिति बरकरार है. यहां 4.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन को और तीव्र कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सुबह और शाम के वक्त कोहरा या धुंध रहेगा, बाद में आसमान साफ रहेगा.
