झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पिछले तीन सालों से कोडरमा पूरे राज्य में अव्वल आ रहा है. इस बार भी कोडरमा का रिकॉर्ड बरकरार रहे, इसे लेकर टॉप 200 विद्यार्थियों को बोर्डिंग के साथ स्पेशल क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
कोडरमा के उपायुक्त ऋतुराज ने बताया कि जिले में 200 छात्र-छात्राओं का चयन बोर्डिंग कम स्पेशल क्लास के लिए किया गया है. यहां बच्चों को रहने-खाने की सुविधा के साथ 45 दोनों का स्पेशल क्लास दिया जा रहा है. 200 बच्चों को चयनित करने के लिए जिला स्तर पर एक टेस्ट लिया गया था, जिसके आधार पर चयनित होकर बच्चे यहां तक पहुंचे हैं.
बागीटांड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुराने भवन में भी 45 दिनों का स्पेशल क्लास शुरू किया गया है, जिसमें 50 चयनित बच्चे रह रहे हैं. इन बच्चों के रहने, खाने और सोने का भी विशेष इंतजाम किया गया है. इन बच्चों का सिलेबस कंप्लीट करने के साथ रिवीजन के लिए भी फूल प्रूफ प्लान बनाया गया है.
10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम का सिलसिला बनाए रखने के लिए कोडरमा जिला प्रशासन ने यह अनोखी पहल की है. निजी बोर्डिंग स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूल के चयनित टॉप 200 बच्चों को स्पेशल क्लास के जरिए परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है. यहां पढ़ाई जाने वाली सामग्री और वीडियो स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ भी साझा किया जा रहा है.
