निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़े आय से ज्यादा संपत्ति मामले की जांच लगातार तेज हो रही है. रविवार की सुबह एसीबी की एक बड़ी टीम उनके रांची स्थित कांके रोड वाले घर पहुंची. टीम ने वहां उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे. उनके घर के बाहर सुरक्षा बेहद सख्त रखी गई. किसी बाहरी व्यक्ति को गेट के पास तक जाने की भी अनुमति नहीं थी और जैप के जवान तैनात रहे.
यह पहला मौका नहीं है जब एसीबी ने स्वप्ना संचिता से उनके घर पर पूछताछ की हो. तीन दिसंबर को भी अधिकारियों ने उनसे वित्तीय लेनदेन, संपत्तियों के स्रोत और कई अन्य दस्तावेजों को लेकर लंबी बातचीत की थी. इस बार पूछताछ में एसीबी के डीआईजी, एसपी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. टीम ने उनसे उन संपत्तियों से जुड़ी जानकारियां मांगी जिन पर जांच एजेंसी पहले से नजर रखे हुए है.
24 नवंबर को एसीबी ने विनय चौबे के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया था. इस एफआईआर में कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता के अलावा उनके साले शिपिज त्रिवेदी, शिपिज की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी, करीबी मित्र विनय सिंह और ससुर एसएन त्रिवेदी के नाम शामिल हैं. इन सभी पर करोड़ों रुपये के संदेहास्पद लेनदेन, संपत्ति के गलत इस्तेमाल और परिवार के नाम पर निवेश करने के आरोप हैं.
एसीबी को शक है कि विनय चौबे ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए काफी संपत्ति इकट्ठी की और उसे अपने रिश्तेदारों व परिचितों के नाम से निवेश किया. कई बैंक खातों, जमीन सौदों और लेनदेन की गहन जांच की जा रही है. एसीबी का मानना है कि यह नेटवर्क काफी बड़ा है और और भी लोगों की भूमिका सामने आ सकती है.
विनय चौबे और उनके मित्र विनय सिंह पहले से ही शराब और जमीन घोटाले से जुड़े मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं. ऐसे में एसीबी की यह ताजा कार्रवाई जांच को और आगे बढ़ाने वाला कदम मानी जा रही है. अब उनकी पत्नी और रिश्तेदारों से पूछताछ से कई नए तथ्य सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.
