दिल्ली ब्लास्ट के तार अब झारखंड से जुड़ रहे हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज (गुरुवार, 11 दिसंबर) सुबह तड़के हजारीबाग में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. NIA ने संयुक्त टीम बुधवार (10 दिसंबर) की देर रात को दिल्ली और झारखंड के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश मारी. सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट कांड से सीधे जुड़ी हुई है. मौके पर CRPF की भारी फोर्स तैनात है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारी भी NIA टीम के साथ मौजूद हैं. स्थानीय पुलिस इस पूरे ऑपरेशन पर चुप्पी साधे हुए है और कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार कर रही है. सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए कुछ संदिग्ध नेटवर्क का झारखंड कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद NIA ने हजारीबाग को टारगेट किया है.
