झारखंड में अब लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने लगी है. शीतलहर और कनकनी के असर में कमी के कारण राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में प्रमुख शहरों का तापमान इस प्रकार रहा: रांची 8°C, जमशेदपुर 9.6°C, बोकारो 9°C, लातेहार 10°C और गुमला 6°C. पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री के बीच था, लेकिन अब यह 6-9 डिग्री के बीच पहुंच गया है, जिससे स्थानीय लोगों के लिए राहत की बात है. वहीं, ठंड में कमी के बावजूद वायु गुणवत्ता चिंता का विषय बनी हुई है. राजधानी रांची में AQI 268 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.
झारखंड में बसंत पंचमी पर मौसम खुशनुमा
मौसम विभाग के अनुसार, आज 23 जनवरी, यानी बसंत पंचमी के दिन झारखंड का मौसम साफ और खुशनुमा रहने वाला है. सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिलेगा, लेकिन जैसे ही धूप निकलेगी, तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को हल्की गर्मी का एहसास होगा. आज राज्य का तापमान 6 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसी भी जिले के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है, जिससे आम लोगों की सामान्य दिनचर्या पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
रांची की हवा गंभीर
हालांकि ठंड में राहत मिली है, लेकिन वायु गुणवत्ता चिंता का विषय बनी हुई है. रांची में AQI 268 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. शहर में PM2.5 स्तर 204 µg/m³ और PM10 स्तर 276 µg/m³ है, जो नागरिकों के लिए असुरक्षित माना जाता है. इस स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें और बाहर निकलते समय मास्क पहनकर ही निकलें. विशेष रूप से दमा, सांस की बीमारी, हृदय रोग से पीड़ित लोग, बुजुर्ग और बच्चे अधिक सर्तक रहे.
.jpg)