आज सुबह बिहार के औरंगाबाद के बड़े व्यवसायी और चावल ट्रेडर विश्वजीत जायसवाल के न्यू एरिया स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम सुबह से छापेमारी कर रही है. विश्वजीत जायसवाल चावल की ट्रेडिंग बड़े पैमाने पर करते हैं. विभागीय टीम उनके घर पहुंचकर उनकी संपत्तियों और वित्तीय दस्तावेजों की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आयकर में दर्ज शिकायतों और संभावित अनियमितताओं के आधार पर की जा रही है.
सुबह से ही आयकर अधिकारियों ने विश्वजीत जायसवाल से जुड़ी सभी परिसंपत्तियों की पड़ताल शुरू कर दी है. टीम उनकी बैंक स्टेटमेंट, कैश ट्रांजेक्शन और अन्य वित्तीय दस्तावेजों का निरीक्षण कर रही है. फिलहाल छापेमारी जारी है और अधिकारियों का उद्देश्य पूरी तरह से जांच कर यह सुनिश्चित करना है कि किसी प्रकार की छुपी हुई आय या अनियमित लेन-देन का पता लगाया जा सके.
रांची के बाबा राइस मिल समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई वहीं दुसरी और राजधानी रांची में बाबा राइस मिल और इसके जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. कांके रोड, रातु रोड और अन्य स्थानों पर भी आयकर टीम सक्रिय है.अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आयकर में दर्ज शिकायतों और संभावित अनियमितताओं के आधार पर की जा रही है. टीम सभी दस्तावेजों, कैश ट्रांजेक्शन और वित्तीय रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है.
आईटी अधिकारियों ने बताया कि सर्वे के दौरान पूरे व्यवसायिक लेन-देन की जांच की जा रही है ताकि किसी प्रकार की छुपी हुई आय या वित्तीय गड़बड़ी का पता लगाया जा सके. फिलहाल कार्रवाई जारी है और टीम पूरे क्षेत्र में दस्तावेज और रिकॉर्ड खंगाल रही है. प्रशासन और विभागीय अधिकारी इसे सतर्कता और गोपनीयता के साथ अंजाम दे रहे हैं.
