झारखंड में शीतलहर का तांडव! कोहरे के बीच और गिरेगा पारा, देखें आज कैसा रहेगा मौसम?

News Ranchi Mail
0

                                                                         


   

 उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का असर अब झारखंड में साफ देखने को मिल रहा है. पूरा प्रदेश इन दिनों भयंकर शीतलहर की चपेट में है. बर्फीली हवाओं और घने कोहरे से लोगों की हालत खराब हो रखी है. इस बीच मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट में लोगों की परेशानी और बढ़ने की आशंका जताई गई है. दरअसल, मौसम विभाग ने आज (मंगलवार, 06 जनवरी) को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड का और प्रकोप देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजधानी रांची समेत अधिकांश हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. शीतलहरी के बीच इन इलाकों में घना कोहरा छाने का भी अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने आज अधिकांश जिलों में कोल्ड-डे घोषित कर रखा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने आज कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, हजारीबाग और गुमला जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में सोमवार (05 जनवरी) की देररात से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के कारण राजधानी रांची में विजिबिलिटी 300 मीटर रही. वहीं जमशेदपुर में विजिबिलिटी 700 मीटर और देवघर में 650 मीटर दर्ज की गई. विजिबिलिटी कम रहने से रांची और देवघर में हवाई यात्रा प्रभावित रही. बर्फीली हवाओं के कारण इन जिलों के लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है. बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने के लिए हर वक्त गरम कपड़े पहने रखने और सुबह-शाम घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. वहीं प्रशासन की ओर से सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

भयंकर ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने 08 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राज्यभर के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सरकारी (अल्पसंख्यक स्कूलों सहित) और निजी स्कूल 06 जनवरी से 08 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं निर्धारित प्री-बोर्ड परीक्षाएं ली जा सकेंगी. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में सरकारी स्कूलों के शिक्षक और गैरशैक्षणिक कर्मचारी अपने-अपने स्कूल व संस्थानों में उपस्थित रहेंगे. 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !