बिहार के नवादा में एक सरकारी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस.एस. मंगलम पर बदमाशों ने हमला किया कर दिया. बदमाशों ने ड्यूटी से लौटते समय उनके साथ मारपीट की, जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई है. यह घटना तब हुई जब डॉक्टर रात करीब 10 बजे अपने घर लौट रहे थे. यादव चौक के रास्ते में सिविल कोर्ट के पीछे मारपीट की गई है.
पत्थर से वार कर फोड़ा डॉक्टर का सिर
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर मंगलम जब अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहे थे, उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की. हमलावरों ने पत्थर से वार कर डॉक्टर के सिर को फाड़ दिया. डॉक्टर एस.एस. मंगलम ने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी खत्म कर लौटते समय दो लोग आए, जो नशे में लग रहे थे. उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टर ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है.
दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि डॉक्टर के आवेदन के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. वही, डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है, खासकर रात के समय ड्यूटी से घर लौटते वक्त. फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
