नए साल पर भी झारखंड में सर्दी का सितम कम नहीं हुआ है. राजधानी रांची समेत प्रदेश के अधिकांश जिले भयंकर शीतलहर की चपेट में हैं. घने कोहरे के कारण लोगों को सूरज के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. ऐसे में आसमान पर काले-काले बादलों ने लोगों की टेंशन बढ़ाने का काम किया है. मौसम विभाग ने आज (सोमवार, 056 दिसंबर) प्रदेश के अधिकांश हिस्से में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच राजधानी रांची में बादल देखने को मिल रहे हैं. वहीं 2.2 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवा ने ठिठुरन को और ज्यादा बढ़ा दिया है. भीषण सर्दी को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने 6 जनवरी तक सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिन के लिए भयंकर सर्दी पड़ने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 07 जनवरी तक रांची के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. आज सुबह-सुबह राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह और साहिबगंज जिलों में घना कोहरा देखने को मिला. इसके अलावा उत्तर पश्चिमी जिले पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार में भी कोहरे से यातायात प्रभावित रहा. वहीं राजधानी रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, गुमला और बोकारो में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई.
मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लोगों को गरम कपड़े पहनकर रखने और ठंड से सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो रविवार (04 जनवरी) को राजधानी का अधिकतम तापमान 20.6 जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान करीब पांच डिग्री सेल्सियस गिर गया. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 21 जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया.
