पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार क्रेटा कार ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की. हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने समय रहते खुद को बचा लिया और बड़ी अनहोनी होने से बच गई. बताया जा रहा है कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सीडीए बिल्डिंग के पास ट्रैफिक पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान काले रंग की एक तेज़ रफ्तार क्रेटा कार आई. पुलिसकर्मियों ने जब गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी मोड़कर पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि पुलिसकर्मी सतर्क थे और कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.
पुलिसवालों ने मौके पर ही क्रेटा कार सवार दो युवकों को पकड़कर गांधी मैदान थाना पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मसौढ़ी निवासी मुकुल कुमार शर्मा और शास्त्रीनगर निवासी दानेंद्र समदर्शी के रूप में हुई है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी अमित कुमार झा के बयान पर दोनों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
उन पर पुलिसवालों को जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराएं लगाई गई हैं. बता दें कि हाल के महीनों में पटना में इस तरह की यह तीसरी बड़ी घटना है.
पहली घटना अटल पथ पर हुई थी, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक महिला पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
दूसरी घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा गोलंबर पर हुई थी, जहां एयरपोर्ट की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने रुकने के इशारे के बावजूद पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की थी. इन दोनों मामलों में भी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.