मुजफ्फरपुर में तंत्र-मंत्र के नाम पर गर्भवती महिला से दुष्कर्म, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

News Ranchi Mail
0

                                                                           


मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गर्भवती महिला के साथ झाड़-फूंक के नाम पर एक तांत्रिक ने दो दिनों तक दुष्कर्म किया. पीड़िता सात महीने की गर्भवती बताई जा रही है और फिलहाल उसका इलाज श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता शिवहर जिले की रहने वाली है. उसे कुछ दिनों से मानसिक परेशानी हो रही थी, जिसे परिजन "भूत-प्रेत" का साया मान रहे थे. इसी को लेकर महिला अपने पति के साथ सिवाईपट्टी के मधेरा गांव स्थित एक तांत्रिक उमाशंकर के पास पहुंची. तांत्रिक ने महिला के पति को बाहर रोक दिया और झाड़-फूंक के नाम पर महिला को कमरे में ले गया. आरोप है कि तांत्रिक ने वहां महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया. यही सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. महिला ने बताया कि तांत्रिक ने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो उसे तंत्र-मंत्र से मार डालेगा.

दो दिनों तक शोषण झेलने के बाद महिला ने हिम्मत कर सारी बात अपने पति को बताई. इसके बाद परिजनों ने आरोपी से शिकायत करने की कोशिश की तो उल्टा उनके साथ मारपीट की गई. मामला सामने आने के बाद महिला को SKMCH में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तांत्रिक उमाशंकर के खिलाफ पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के अन्य कृत्यों की भी पड़ताल की जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !