पुष्पा स्टाइल में पुलिस का एक्शन! तेल टैंकर से करोड़ों की शराब बरामद, गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई

News Ranchi Mail
0

                                                                          


 बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की टीम लगातार सक्रिय है और तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में नवादा जिले के गोविंदपुर थाना पुलिस ने एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

गुप्त सूचना के बाद बड़ी कार्रवाई
गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि एक तेल टैंकर में शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर गोविंदपुर चौक पर वाहन चेकिंग शुरू की गई. चेकिंग के दौरान BR 09 GB 7821 नंबर वाले टैंकर को रोका गया. जब टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें पेट्रोल-डीजल की जगह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

चालक से पूछताछ जारी
मौके पर मौजूद एएसआई रामबली प्रसाद और रूपेश कुमार की निगरानी में टैंकर चालक को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान उपेंद्र तुरिया, निवासी धनबाद, झारखंड के रूप में हुई है. पूछताछ में सामने आया है कि यह शराब छत्तीसगढ़ से लाई जा रही थी और इसका नेटवर्क बड़ा हो सकता है. पुलिस ने चालक के मोबाइल फोन की जांच भी शुरू कर दी है, जिससे तस्करी के पूरे नेटवर्क की जानकारी मिल सके.

एक करोड़ से ज्यादा की शराब
एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि टैंकर से नामी ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. अनुमान है कि टैंकर से 500 से ज्यादा पेटियां शराब की निकली हैं, जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. वहीं डीएसपी ने यह भी बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस का लक्ष्य है कि राज्य में कानून व्यवस्था और शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन हो.

फिलहाल, गिरफ्तार चालक के खिलाफ शराबबंदी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके. यह घटना साफ दिखाती है कि शराबबंदी कानून के बावजूद तस्करी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस की सजगता से ऐसे प्रयासों पर लगातार लगाम लगाने की कोशिश जारी है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !