कोढ़ा गैंग पर पुलिस का बड़ा प्रहार! कटिहार से कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, घर से मिला सोना-चांदी का खजाना

News Ranchi Mail
0

                                                                     


       

कटिहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग से जुड़े एक महत्वपूर्ण अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया है. यह कार्रवाई झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना की पुलिस के अनुरोध पर की गई, जहां कांड संख्या—596/25, दिनांक 08 दिसंबर 2025 को गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है. इस मामले में विधिसम्मत धारा 304(2)/74/76/126(2)/115(2)/117(2)/109(1)/3(5), भा.न्या.सं.-23 के तहत अपराध दर्ज हुआ था, जिसमें अभियुक्त की लंबे समय से तलाश चल रही थी.

कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज, वार्ड संख्या 01 निवासी राम कुमार यादव, पिता स्व. बूटन यादव को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर आरोप है कि वह उस कुख्यात गैंग का सदस्य है जिसने झारखंड में हुई लूट एवं अपराध की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसके घर में तलाशी ली तो वहां से भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए.

पुलिस ने उसके घर से 436 ग्राम सोना और 452 ग्राम चांदी के विभिन्न प्रकार के ज्वेलरी बरामद किए हैं. इनमें हार, अंगूठी, बाली, चूड़ी, पायल सहित कई तरह के कीमती आभूषण शामिल हैं. माना जा रहा है कि यह सभी जेवरात रांची में हुई घटना से जुड़े लूट कांड के हैं.

कटिहार पुलिस ने देर रात एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी की पुष्टि की. पुलिस का कहना है कि आरोपी को विधि-सम्मत कार्रवाई के बाद रांची सदर थाना की पुलिस टीम को सौंप दिया गया है. साथ ही जब्त किए गए आभूषणों को भी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद संबंधित थाने को भेजा जाएगा. इस कार्रवाई के बाद कोढ़ा गैंग की गतिविधियों पर बड़ी चोट मानी जा रही है और इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !