साल 2025 अपने अंतिम दौर है और इन दिनों झारखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड का दौर जारी है. राजधानी रांची में कश्मीर जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. यहां रविवार (28 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज (सोमवार, 29 दिसंबर) झारखंड के 7 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें रांची, लोहरदगा, लातेहार, खूंटी, रामगढ़ व हजारीबाग जैसे जिले शामिल हैं. यहां का न्यूनतम तापमान भी 5-6 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. बर्फीली हवाओं के कारण कई जिलों का न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार (28 दिसंबर) सबसे ठंडे दिन के रूप में दर्ज किया गया. रविवार को ज्यादातर हिस्से में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. राजधानी रांची के न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट के साथ 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसी तरह से गुमला में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तो लोहरदगा में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने बेघर और गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए पूरी तरह निःशुल्क अस्थायी आश्रय गृह (अस्थायी निःशुल्क आश्रय गृह) की व्यवस्था की है. इन आश्रय गृहों में जरूरतमंद लोगों के लिए बेड लगाए गए हैं, कंबल उपलब्ध कराए गए हैं और कमरों में हीटर की भी व्यवस्था की गई है. यहां रहने, सोने और ठंड से बचाव की सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं. लोगों की सुरक्षा और निगरानी के लिए आश्रय गृह में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
आश्रय गृह की मॉनिटरिंग कर रहे कर्मियों का कहना है कि वे शाम के समय बाहर रह रहे बेघर लोगों को यहां लाते हैं और उन्हें बताते हैं कि यह सुविधा सरकार की ओर से पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है. आश्रय गृह में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं, ताकि सभी लोग सुरक्षित और आराम से रह सकें.
